धमतरी। धमतरी शहर के लाल बगीचा वार्ड में गौरी गौरी विसर्जन के दौरान नाचने के दौरान कुछेक युवाओं में विवाद हो गया। युवाओं ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। दो को चाकू लगने से एक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मामले में पुलिस ने दो विधि से संघर्षरत बालक समेत पांचों आरोपितों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित नवीन नाग (26) निवासी सुभाष नगर खम्मन बाड़ी धमतरी ने दो नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालो के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे आरती मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड तक आए और वहा से सभी लोग पैदल पैदल अपने अपने घर जाने कलकत्ता फोटो स्टुडियो पुराना बस स्टैण्ड के पास पहुंचे थे।
उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रस्ते में आए तथा गौरी गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किए हो कहकर विवाद करने लगे। इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी मृतक युवराज एवं आहत नीरज नाग के हाथों को पकड़ लिए एवं हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए अपचारी बालक को चाकू मारने बोला तथा एक अपचारी बालक का साथ दे रहा था।
तब रेहान कुरैशी अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर प्राणघातक हमला किया। युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंघा एवं कमर में वार कर चोट पहुंचाया। इस घटना में दोनों बेहोश हो गए, जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बठेना अस्पताल में उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान घायल युवराज नाग की मृत्यु हो गई। घायल नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती है,
जिसका उपचार जारी है। सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर मृतक युवराज नाग का शव पंचनामा कराया गया। आरोपितों पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो अपचारी बालक समेत बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, पन्नु उर्फ हेंमत चेलक धमतरी को थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।