मुंबई। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के गाना ब्यूटीफुल सजना पर अभिनेता टाइगर श्राफ और पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान ने डांस किया है।
शुशांत ठमके,जान्या जोशी और विधि अभिनीत फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का पहला गीत ब्यूटीफुल सजना रिलीज किया था। इस रोमांटिक ट्रैक ने न केवल फिल्म की संगीत यात्रा की शुरुआत की है, बल्कि टाइगर श्रॉफ का भी ध्यान आकर्षित किया है, जिन्हें मुख्य कलाकार शुशांत और जान्या के साथ इसकी ताल पर थिरकते हुए देखा गया।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
टाइगर ने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, ऑल द बेस्ट मास्टर जी और पिंटू की पप्पी की टीम। शुशांत ने पेपी ट्रैक पर टाइगर श्रॉफ के साथ कदमों का पूरी तरह से मिलान किया, जिससे बेजोड़ ऊर्जा और सहज आकर्षण आया। गायिका सुनिधि चौहान भी इस ट्रेंड में शामिल हुईं और उन्होंने ब्यूटीफुल सजना पर शुशांत के साथ पैर हिलाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया और लिखा,अपने खूबसूरत सज्जनों के साथ #ब्यूटीफुलसजनाके ट्रेंड में शामिल हों।#पिंटूकीपप्पी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है!
शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।