Friday, May 3, 2024

नोएडा में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, 11 हजार पुलिसकर्मी तैनात

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जिले में करीब 11 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हर बूथ को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है।

डीएम और पुलिस कमिश्नर ने फूल मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। जिले में 26,75,148 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 641 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें 184 संवेदनशील बूथ हैं। 45 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिले में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, जिनमें सीपीएमएफ, पीएसी, पुलिस शामिल हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

100 प्रतिशत बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इस बार गौतमबुद्ध नगर के लिए चुनावी रण में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। नोएडा विधानसभा में 7,82,872 मतदाता, दादरी विधानसभा में 7,29,841 मतदाता, जेवर विधानसभा में 3,69,824 मतदाता, सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता, खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10,800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 24 अंतरराज्यीय चेक प्वाइंट और 26 अंतरजनपदीय चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

शहर में 26 जगहों पर नाके बनाए गए हैं। 27 जगहों पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड) और 27 जगहों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलेंस टीम) तैनात हैं। जिले में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 3 कंट्रोल रूम बनाया गए हैं। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक सेक्टर 142 में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है। अभी तक पुलिस ने 10 हजार लोगों के असलहे जमा कराए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए भी 123 लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर जिला बदर किया गया है। 672 लोगों को 110 धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब तक चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपए का कैश पकड़ा गया है। साथ ही 114 गैंगस्टर पर कार्रवाई की गई है। ई-संपर्क पुलिस प्रबंधन ऐप के जरिए लोगों को बूथ से संबंधित और असामाजिक तत्वों की जानकारी भी मिलेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय