Monday, April 28, 2025

बागपत में नाली को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट, पांच लोग घायल

बागपत। जनपद के बडौली गांव में सरकारी नाली को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व मारपीट के बाद हुए में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सख्ती करते हुए मामला शांत कराया और दो लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

एक पक्ष से निर्भय व दूसरे पक्ष से हरवीर का काफी समय से सरकारी नाली को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें एक पक्ष से निर्भय सिंह, ओम सिंह पुत्रगण पुत्र बलजीत सिंह, दीपक, सोनू व दूसरे पक्ष से हरबीर घायल हो गए।

सूचना पर औद्योगिक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दो लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय