बरेली। बरेली में पति-पत्नी के आपसी विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब पत्नी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई धमकी भरे स्टेटस के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र की मुंशी नगर कॉलोनी का है, जहां राज आर्य नामक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
राज आर्य की शादी एक साल पहले शाहजहांपुर निवासी सिमरन से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। कुछ महीने पहले ही उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था, लेकिन पारिवारिक कलह खत्म नहीं हुई। राज के परिजनों का आरोप है कि सिमरन अक्सर झगड़े कर मायके चली जाती थी।
करीब 10 दिन पहले, सिमरन के परिजन बरेली आए और घर में विवाद के बाद सिमरन को उसकी नवजात बेटी के साथ शाहजहांपुर ले गए।
बताया जा रहा है कि सोमवार को राज अपनी पत्नी और बेटी को वापस लाने ससुराल गया था, जहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने राज पर पांच लाख रुपये लेकर तलाक देने का दबाव बनाया और जेल भेजने की धमकी दी।
इस दौरान सिमरन ने राज और उसके परिवार के खिलाफ महिला थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन समझौता नहीं हो सका।
राज के परिवार वालों का कहना है कि थाने से लौटते वक्त सिमरन के भाई, जो खुद बरेली पुलिस में तैनात हैं, ने राज को दोबारा धमकाया और जेल भेजने की चेतावनी दी।
घटना के बाद सिमरन का एक इंस्टाग्राम स्टेटस वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा था—”आज 10:30 बजे तक भेज दूंगी जेल।” परिजनों का दावा है कि इसी तरह के लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर ही राज ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।