Sunday, April 13, 2025

मेरठ में अंसल टाउन कॉलोनी के फ्लैट में रंगरलियां मना रहे पांच जोड़े पकड़े, पुलिस ने की कार्रवाई

मेरठ। शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टाउन कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारकर रंगरलियां मना रहे पांच जोड़ों को पकड़ा। यह कार्रवाई लोटस टावर में की गई, जहां स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी।

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्लवपुरम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने कमरे के अंदर से पांच जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को हिरासत में लेकर पल्लवपुरम थाने ले जाया गया है।

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि यह कोई गिरोह या अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला तो नहीं है। कॉलोनी के लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि आवासीय इलाकों में सामाजिक माहौल खराब न हो।

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। लोगों ने बताया कि रोजाना नए युवक और युवतियां फ्लैट में आते और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया करते थे, जिससे मोहल्ले में असहज माहौल बना हुआ था।

पल्लवपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि, “स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। मौके से पांच युवक-युवतियां पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें :  सपा सांसद रामजीलाल सुमन पहुंचे हाईकोर्ट, मांगी केन्द्रीय सुरक्षा, आगरा में 12 अप्रैल को करणी सेना की कूच की है घोषणा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय