मेरठ। शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टाउन कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारकर रंगरलियां मना रहे पांच जोड़ों को पकड़ा। यह कार्रवाई लोटस टावर में की गई, जहां स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्लवपुरम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने कमरे के अंदर से पांच जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को हिरासत में लेकर पल्लवपुरम थाने ले जाया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि यह कोई गिरोह या अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला तो नहीं है। कॉलोनी के लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि आवासीय इलाकों में सामाजिक माहौल खराब न हो।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। लोगों ने बताया कि रोजाना नए युवक और युवतियां फ्लैट में आते और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया करते थे, जिससे मोहल्ले में असहज माहौल बना हुआ था।
पल्लवपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि, “स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। मौके से पांच युवक-युवतियां पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।”