मुज़फ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर हो मतदान में जहां मतदान की रफ्तार दूसरे निकायों में तेज है, वहीं मुजफ़्फ़रनगर नगरपालिका क्षेत्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी गति से चल रही है, जिससे प्रत्याशियों की टेंशन बढ रही है।
मुजफ़्फ़रनगर नगरपालिका क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में कुल पडे मतदान प्रतिशत 47.56 तक ही पहुंच सका है, जबकि मतदान का समय एक घंटा ही बचा है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में जनपद मुज़फ्फरनगर में नगर निकायो में अपराह्न 5ः00 बजे* तक कुल पड़े मतो का विवरण निम्न प्रकार है,
जिसमें नगरपालिका परिषद मुजफफरनगर में कुल पडे मत– 200466 कुल प्रतिशत – 47.56, नगर पंचायत चरथावल में कुल पडे मत–12956 कुल प्रतिशत –69.83, नगर पंचायत पुरकाजी में कुल पडे मत–14781कुल प्रतिशत – 65.48, नगरपालिका परिषद खतौली में कुल पडे मत– 38266 कुल प्रतिशत –60.61, नगर पंचायत बुढ़ाना में कुल पडे मत– 22232 कुल प्रतिशत – 67.49, नगर पंचायत शाहपुर में कुल पडे मत– 13114 कुल प्रतिशत – 69.38, नगर पंचायत सिसौली में कुल पडे मत– 8261कुल प्रतिशत –64.85, नगर पंचायत जानसठ में कुल पडे मत–12334 कुल प्रतिशत – 69.21, नगर पंचायत मीरापुर में कुल पडे मत– 16197 कुल प्रतिशत – 66.96, नगर पंचायत भौकरहेडी में कुल पडे मत– 10329 कुल प्रतिशत –67.36 मतदान हो चुका है। इस प्रकार अब तक कुल पडे मत– 348936 यानी पूरे जनपद में कुल मत प्रतिशत–53.88 हो चुका है।