मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्कर अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया उनका विवरण विनोद पुत्र राकेश निवासी गली 03 भूपेन्द्रपुरी थाना मोदीनगर गाजियावाद को मलियाना नाले के पास से 28 पाउच अवैध देशी शराब दौराला दिलकश मार्का सहित पकड़ा है।
विशाल पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर 6 भुपेन्द्रपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद को पुठ्ठा तेल डिपो के पीछे वाली सड़क के पास से 22 पाउच अवैध देशी शराब दौराला दिलकश मार्का सहित गिरफ्तार किया।
आरिफ पुत्र मोबीन निवासी नूरनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को पुठ्ठा तेल डिपो के पीछे वाली सड़क के पास से 35 पाउच अवैध देशी शराब दौराला दिलकश मार्का सहित गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब बरामदगी के आधार पर तीनों शराब तस्करों पर मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।