मेरठ। रोहटा स्थित किनौनी गांव के संपर्क मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के पुल पर ट्रैक्टर-ट्राली के हिंडन नदी में गिरने के कारण चार महिलाएं डूब गईं। एक की मौके पर मौत हो गई। तीन को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्रामीणों ने बताया की किनौनी मिल के पास नदी का पुल काफी नीचे बना हुआ है और जर्जर हालत में है। इसी पुल से होकर किसान सुनील गांव की सुषमा, सुशीला, मंजू आदि को ट्रैक्टर-ट्राली में बैठाकर हिंडन नदी पार कर रहा था। अचानक पुल पर पानी आने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
मौके पर चीख पुकार मच गई और चालक सहित सभी लोग हिंडन नदी के तेज बहाव में बहने लगे। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से नदी में डूबे लोगों को निकाला, लेकिन सुषमा पत्नी कंवल सिंह मौत हो गई। जबकि अन्य महिला व ट्रैक्टर चालक नदी में गिरने के कारण घायल हो गए। बाद में क्रेन की मदद से नदी में गिरे ट्रैक्टर ट्राली को भी निकाल लिया गया। परिजन मृत महिला को गांव लेकर चले गए।