बिजनौर । व्यापारी सरकार की रीढ़ है,क्योंकि व्यापारी ही सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है, जिससे निरंतर विकास के कार्य सम्पन्न होते हैं।
यह बातें प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक व्यापारी जिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है। देश-विदेश की कंपनियां बड़े स्तर पर निवेश करने आ रही हैं।
व्यापारियों का नहीं होने देंगे उत्पीड़न : अशोक गोयल
विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता अशोक गोयल ने कहा कि व्यापारी भाई ईमानदारी से व्यापार करें। यदि कोई अधिकारी परेशान करता है तो वह व्यापारी फोरम को सूचित कर सकते है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वह व्यापारी छोटा हो या बड़ा हो।
इस मौके पर व्यापारियों ने सुरक्षा हेतु लाइसेंस दिए जाने तथा किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों को व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की मांग उठाई। इस कार्यक्रम का संचालन उमेश बाबू एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया