मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण 20 मई, 21 मई और 22 मई को मुरादाबाद रेल मंडल में 20 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
- Advertisement -
अतिरिक्त लूप लाइन चालू करने के संबंध में चोडियाला स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य मुरादाबाद-सहारनपुर सेक्शन पर कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रहेंगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया-
- ट्रेन संख्या 04373 देहरादून-सहारनपुर स्पेशल व ट्रेन संख्या 04374 सहारनपुर-देहरादून स्पेशल 21 मई और 22 मई को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल 21 व 22 मई को हरिद्वार स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी
- ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बाराबंकी एक्सप्रेस 22 मई को अमृतसर स्टेशन से डेढ़ सौ मिनट देरी से चलेगी
- ट्रेन संख्या 14305 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस 21 व 22 मई को दिल्ली से 120 मिनट देरी से चलेगी
- ट्रेन संख्या 14712/14711 हरिद्वार श्रीनगर हरिद्वार एक्सप्रेस 22 मई को ट्रेन संख्या 12204 12053 हरिद्वार अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी 22 मई को शार्ट टर्मिनेशन आर्गेनाइजेशन रहेगी
- ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 मई को गजरौला, हापुड़, मेरठ सिटी, सहारनपुर होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 22355 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 मई को 60 मिनट देरी से चलेगी
- ट्रेन संख्या 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस 20 व 21 मई को 60 मिनट देरी से चलेगी
सीनियर डीसीएम ने बताया कि सहारनपुर यार्ड में साढ़े आठ घंटे के ब्लाक के चलते ट्रेनें कुछ इस तरह प्रभावित रहेंगी-
- ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14611 ऋषिकेश श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 12204 हरिद्वार अमृतसर 21 मई को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 मई को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बाराबंकी 21 मई को पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद डायवर्ट होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी दरभंगा पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद डायवर्ट होकर 21 मई को चलेगी
- ट्रेन संख्या 12204 न्यू दिल्ली देहरादून 21 मई को तपरी बलियाखेड़ी होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 14317 20 मई को टपरी बलियाखेरी होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 12204 लखनऊ चंडीगढ़ 20 मई को मुरादाबाद हापुड़, पानीपत होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 14617 बाराबंकी अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 14673 जयनगर अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद हापुड़, पानीपत होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ 19 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी
- ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता अमृतसर 20 मई को मुरादाबाद, हापुड़, पानीपत होकर चलेगी