मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में मौलाना मेराज के मदरसा में सालाना जलसा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी पहुंचे। उन्हाेंने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ मदरसों में आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया। कुरान की तिलावत के साथ जलसे की शुरूआत की गई।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों को साथ लेकर कार्य करने वाली पार्टी है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजना में स्वास्थ्य योजना, आवास योजना, राशन योजना आदि सभी योजनाओं में मुस्लिम समाज सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बराबर का लाभ मिल रहा है। सरकार की जन कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए धर्मगुरुओं को आगे आना चाहिए।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
उन्होंने कहा कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी है। जिससे समाज में गुणात्मक परिवर्तन आ सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नवाचार, रोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ा जाए। शिक्षा से समाज में समृद्धि, विकास और वैज्ञानिक उन्नति होती है। शिक्षा के माध्यम से समाज में जातिवाद, लिंग-भेदभाव, अंधविश्वास, गरीबी और अशिक्षा जैसी समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है। शिक्षा लोगों को समानता, विचारशीलता, नैतिकता और मानवीय तथा सामाजिक मूल्यों की प्राथमिकता समझाती है। इसके बाद देश में अमनोअमन की दुआ कराकर जलसे का समापन किया गया।