मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के भीमनगर निवासी मिस्त्री राहुल (30) का शव सैफपुर कर्मचंदपुर गांव जाने वाले मार्ग पर पेड़ से लटका मिला है। मिस्त्री राहुल तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उसके दोस्त के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
कस्बे की भीमनगर कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र गंगाचरण राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले राहुल अपने दोस्त विकास के साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी उसके दोस्त की मां घर से निकलकर बाहर आई और दोनों को धमकाते हुए राहुल से कहा कि तूने मेरे बेटे को बिगाड़ दिया है। राहुल के दोस्त विकास की मां ने पुलिस को भी सूचना दी थी कि राहुल ने हमारे घर से 50 हजार रुपये चुरा लिए हैं।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
इसके बाद राहुल अपने दोस्त विकास के साथ वहां से चला गया। वह घर नहीं लौटा, जबकि उसका दोस्त विकास शाम को ही अपने घर वापस आ गया था। इसके बाद से राहुल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। थाना पुलिस को सूचना मिली कि सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग पर एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई। बाद में शव को नीचे उतार कर मोर्चरी भिजवा दिया।