बिजनौर। बिजनौर में बैराज रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार चावलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक अमेज कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार पांच लोग दब गए। ट्रक की चपेट में आई कार में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस और स्थनीय लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जिसमें चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वही कार चालक इमरान पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला हाली कॉलोनी पानीपत हरियाणा की मौत हो गई।
आपको बता दें कि बिजनौर थाना इलाके के मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर कान्हा फार्म हाउस के सामने हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कार सवार पांच लोग दब गए। ट्रक की चपेट में आई कार में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से स्थानीय लोगों ने कार चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। कार चालक इमरान पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला हाली कॉलोनी पानीपत हरियाणा की मौत हो गई। कार में सवार बाकी 5 लोग सकुशल हैं।