शामली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा संचालित प्रदेश के 25 जनपदों में युवा आपदा मित्र स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 100 आपदा मित्रों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित कर जागरुक किए जाने का कार्यक्रम 3 फरवरी से 23 फरवरी तक राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिसमें जनपद शामली से चार आपदा मित्रों शरब सिंह, पंकज कुमार, संदीप चौहान व उज्जवल कुमार द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र को जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त सन्तोष कुमार द्वारा उक्त आपदा मित्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्राप्त प्रशिक्षणकर्ता के रूप में उपस्थित आपदा मित्रों को अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न आपदाओं के प्रति सदैव तैयार रहने और दूसरों की मदद करने के लिए मार्गदर्शन दिया* गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित आपदा मित्रों को अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश से प्राप्त प्रशिक्षण एवं जागरूकता का सही उपयोग किसी व्यक्ति के आपदा में प्रभावित होने से बचाने व अपने जीवन में सही सदुपयोग करने हेतु प्रेरित कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
जनपद के मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित आपदा मित्रों जनपद के जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दुबे द्वारा समय-समय पर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जनपद द्वारा किए गए कार्यों में सहयोग करने एवं दूसरों के सहयोग हेतु सदैव तत्पर तैयार रहकर कार्य करने हेतु अपेक्षित सहयोग करने एवं प्राप्त जानकारी से अधिक से अधिक जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए कहा गया।