सहारनपुर। सपा के विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने सदन में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के मानक तब्दील करने की भी मांग की है। विधान परिषद में शाहनवाज खान ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की नीति पर चल रही है, जो अच्छी बात है, लेकिन पहले डॉक्टरों की कमी को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग अच्छी बनी है, लेकिन सुविधाओं और स्टाॅफ की कमी है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार में अधिक सदस्य होने की नीति पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को इसे बदलने पर विचार करना चाहिए।