लखनऊ। यूपी की योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ तबादले कर रही है। इस बीच एक बार फिर योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है।
इनका हुआ तबादला
IAS रवीश गुप्ता AIG स्टाम्प को MD पर्यटन निगम बनाया गया,IAS राहुल सिंह विशेष सचिव ऊर्जा को AIG स्टाम्प बनाया गया है,IAS अतुल सिंह को RFC लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है,IAS अनिता यादव को RFC आगरा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है,IAS विजय कुमार विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक लखनऊ बनाया गया है,IAS नितिन गौड़, 2016,वीसी, विकास प्राधिकरण पिलखुवा, बुलन्दशहर से कानपुर नगर विकास प्राधिकरण के पद पर ट्रांसफर निरस्त किया गया, नितिन गौड़ वीसी विकास प्राधिकरण पिलखुआ बने रहेंगे,IAS सुनील चौधरी का एडिशनल डायरेक्टर उपाम बनाये गये, IAS अतुल वत्स VC अलीगढ़ का VC गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तबदला किया गया,IAS मदन गबरियाल VC पिलखुआ प्राधिकरण बनाये गये,IAS नितिन गिरी VC कानुपर प्राधिकरण बनाये गये है।