Sunday, May 11, 2025

यूपी में 12 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, वीरेंद्र कुमार को गाज़ियाबाद भेजा

लखनऊ। यूपी में के पुलिस विभाग में 12 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक, प्रज्ञा मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया है। राहुल रूसिया को आजमगढ़ से अभिसूचना मुख्यालय, ज्ञानवती तिवारी को क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी से स्टॉफ ऑफिसर, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, सत्यम को सतर्कता अधिष्ठान से महोबा, डॉ. मनोज कुमार को उप सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को एसटीएफ से बुलंदशहर, कमलेश बहादुर को बुलंदशहर से यातायाता एवं प्रोटोकॉल अयोध्या, अरूण कुमार दीक्षित को पुलिस मुख्यालय से आजमगढ़ भेजा गया है।

इसी तरह वीरेन्द्र कुमार प्रथम को स्टॉफ ऑफिसर, एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से गाजियाबाद का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह राजेन्द्र कुमार गौतम को महोबा जिले से स्टॉफ ऑफिसर, एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है। श्याम देव को गोरखपुर भेजा गया है। उनका ट्रांसफर सीतापुर पीटीसी किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे संशोधित करना पड़ा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय