जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार देर रात को एक आदेश जारी करते हुए 32 पुलिस निरीक्षकों को इधर-उधर किया है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक संग्राम सिंह को थाना मालवीय नगर,ममता मीणा को बजाज नगर,उदय सिंह को कानोता,लक्ष्मीनारायण को तुंगा,शेष नारायण को जवाहर नगर,धर्म सिंह को आदर्श नगर,राजकुमार मीणा को गांधी नगर,हरीश चंद सोलंकी को करधनी,रतन सिंह को कालवाड (कार्यवाहक),मोती लाल शर्मा को बगरू,संदीप बसेरा को एयरपोर्ट (कार्यवाहक), मनीष गुप्ता को भांकरोटा,दिलीप खदाव को शास्त्रीनगर,हवा सिंह को जालुपुरा,सुभाष चंद को सुभाष चौक,हरिओम को संजय सर्किल (कार्यवाहक) देवेन्द्र प्रताप वर्मा को रामगंज,पूनम कुमारी को विधायकपुरी,राजूराम बामनिया को चाकसू,दलबीर सिंह को श्याम नगर,महावीर सिंह यादव को सांगानेर सदर,उदयभान को हरमाड़ा,महेश कुमार को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर अपराध शाखा,वीरेन्द्र सिंह को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर अपराध शाखा,कैलाश चंद मीणा को यातायात निरीक्षक (तृतीय) दक्षिण क्षेत्र,शेषकरण बारहठ को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर आसूचना एवं सुरक्षा शाखा,कैलाश दान को रिर्जव पुलिस लाईन जयपुर,गौतम डोटासरा को नाहरगढ,कमल नयन मोयल को यातायात निरीक्षक (तृतीय) पश्चिम क्षेत्र,राजेन्द्र खंडेलवान को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर,अनिल कुमार यादव को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर और अजय सिंह मीणा को यातायात निरीक्षक (तृतीय) पूर्व क्षेत्र में लगाया गया है।