मेरठ। मेरठ साउथ स्टेशन पर सुबह से लोग जुटने लगे और 12 बजे तक काफी संख्या में महिला यात्री इकट्ठा हो गए। टिकट काउंटर पर गाजियाबाद, साहिबाबाद के लिए टिकट लेने के लिए कतार लगी हैं। जहां कैश काउंटर पर भीड़ अधिक थी तो वहीं ऑनलाइन पेमेंट पर गिनती के लोग थे।
इसी बीच फर्राटे के साथ मोदीनगर से पहुंची ट्रेन के साथ जमकर सेल्फी ली जा रही थी और वीडियो बन रही थी।
मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार को दोपहर दो बजे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया। ट्रेन महज 29 मिनट में साहिबाबाद पहुंच गई और वहां से इतने ही समय में वापसी भी हुई।
ट्रेन में लगे मॉनिटर पर स्टेशन और ट्रेन की गति लगातार दिखती रही। गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच ट्रेन एक बार तो 161 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी। इस स्टेशन में तीन लेवल हैं जिसके तहत ग्राउंड, मेजेनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म। इसकी लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 22 मीटर है।