गाजियाबाद। कांवड़ मार्ग पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सर्पदंश के इलाज की भी सुविधा रहेगी। शिविर में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को सीएमओ कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण देते हुए एमएमजी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि सर्पदंश के मरीज को लक्षण के आधार इलाज करना और एंटी स्नैक एंटीवेनम इंजेक्शन लगाना डॉक्टर के अनुभव के अनुसार होता है। ऐसे में डॉक्टर को धैर्य रखना चाहिए। परिजन कई बार आक्रोशित हो जाते हैं लेकिन उन पर डॉक्टर को गुस्सा उतारने के बजाए अपनी ऊर्जा मरीज के इलाज पर खर्च करें। इससे दोनों को सुकून मिलेगा।