Thursday, January 23, 2025

मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजन

मेरठ।  मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ के अन्तर्गत विभिन्न रेंजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हस्तिनापुर रेंज के अन्तर्गत एएस इण्टर कॉलेज में लगभग 1200 विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति से जुडे तथ्यों, पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण आदि के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। इससे पूर्व जिन छात्रों द्वारा अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया उनको फलदार पौधे वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मवाना उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा हस्तिनापुर पाण्डव टीला पर पौधारोपण किया गया। वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमति सलोनी उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ, शहीद स्व0 योगेन्द्र यादव के भाई सुशील यादव, शहीद स्व0 जितेन्द्र जाटव के पुत्र निखिल कुमार, शहीद स्व0 विवेक गुर्जर के पिता भोपाल सिहं अनेक वीर शहीदों के परिजन भी उपस्थित रहे।

मेरठ रेंज के अन्तर्गत हावर्ड प्लास्टेड स्कूल में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी एवं हावर्ड प्लास्टेड स्कूल से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। सरधना रेंज के अन्तर्गत रैड रोज पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सरधना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की विशेषताओं से अवगत कराते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया ।

रिठानी रेंज के अन्तर्गत गगोल जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदनपाल सिहं क्षेत्रीय वन अधिकारी व दीपक सिरोही वन दरोगा द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं वीर शहीदों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रमों में पंच प्रण शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के विषय में भी विस्तार से अवगत कराया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!