नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में एक साल के दौरान 463 की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से हुए। सड़क दुर्घटनाओं में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ल्ड डे ऑफ रेमेंब्रेन्स ऑफ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस द्वारा डीएनडी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर 463 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
वहीं नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए विभिन्न सड़क हादसों में 6 की मौत के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने बीते वर्ष 1 नवंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 463 व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ल्ड डे ऑफ रेमेंब्रेन्स ऑफ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर डीएनडी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर पुलिसकर्मियों के साथ ही आम जनता ने 463 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने, निर्धारित गति में वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई गई।
वहीं नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 कट के पास में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एंजेला जोसेफ उम्र 30 वर्ष निवासी गोविंदपुरी कार में सवार होकर सेक्टर-98 के पास से गुजर रही थी, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एंजेला और उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान एंजेला जोसेफ की मौत हो गई है।
थाना सेक्टर-नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चेतन शर्मा की मौत हो गई है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पूजा की मौत हो गई है। थाना दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में महिला और उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई है। थाने में सुखराम पुत्र गोदान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बडपुरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी आरती देवी, पुत्री कुमारी आरोही धान की खेत में फसल काटने गई थी। उनकी पत्नी और पुत्री सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दिया। इस घटना में आरोही की मौके पर मौत हो गई। उपचार के लिए पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी भी को मौत हो गई है।
थाना नॉलेज पार्क में कुणाल शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलते उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना बीटा-दो क्षेत्र के जगत फार्म हाउस के पास हुए एक सड़क हादसे में दो छात्र हर्ष सूर्यवंशी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है।