मुजफ्फरनगर। ग्राम नसीरपुर स्थित प्रेरणा स्थल पर पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बाबू नारायण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर विधायक चंदन चौहान एवं परिजनों द्वारा हवन पूजन व श्रद्धांजलि अर्पण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर विधायक चन्दन चौहान ने अपने बाबा स्वर्गीय बाबू नारायण सिंह के सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी ने बिना भेदभाव के सर्वसमाज के हित में हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ काम किया और में स्वयं भी उनके बताये व दिखाए हुए रास्ते पर चलकर सर्वसमाज की जनसेवा में प्रयासरत हूँ, उनके विचारों पर सर्व समाज के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभात तोमर रालोद मंडल अध्यक्ष सहारनपुर, जिया चौधरी सामाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल के युवा जिला अध्यक्ष विदित मलिक, दिनेश त्यागी,जगपाल प्रधान,आबिद प्रधान, इरफान गुर्जर अब्दुल्ला राणा सपा नेता, लोकेंद्र प्रधान, अनिल नागर, समी हुसैन तेवड़ा, डॉ नरेश विश्वकर्मा, इंतिजार अली,आबिद,सालिम तेवडा,मौ0 नबी सिकंदरपुर, वीरेंद्र गुर्जर,शय्यद ईसा पूर्व चेयरमैन, सोनू सैनी,वकार फलावदा, मोनू, अनुराग मलिक बिजनौर, शहजाद राणा आदि मुख्य रुप सम्मिलित हुए।