नोएडा। थाना फेस-दो क्षेत्र के इलाहाबास गांव में रहने वाले एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने उसकी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि जगदीश पुत्र राजा राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा इलाहाबास गांव में रहता था। पीड़ित के अनुसार उसके बेटे ने अपनी पत्नी साक्षी, ससुर प्रमोद कुमार, सास लक्ष्मी तथा साले प्रांशु के उत्पीड़न के चलते 27 मार्च वर्ष 2024 को आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके बेटे ने वीडियो कॉल करके आत्महत्या कर लिया था।
उसने अपने परिजनों को बताया था कि उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते हैं तथा घर जमाई बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा पीड़ित ने बेटे के ससुराल वाले के खिलाफ कई अन्य उत्पीड़न संबंधी आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।