Thursday, January 23, 2025

चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी- चौधरी नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। किसान भवन सिसौली में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित युवा संवाद 3.0 कार्यक्रम व मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों के साथ-साथ पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,राजस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दोपहर में किसान भवन स्थित प्रांगण में हवन किया गया व स्कूल के बच्चों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की याद में देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए और वक्ताओं ने मंच से अपनी बात को रखा।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

 

ताऊ देवीलाल पुस्तकालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल जनपदों व प्रदेश से पहुंचे पदाधिकारीयो के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत उपस्थित रहे। इससे पहले इसी पुस्तकालय में चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में खापों के प्रतिनिधियों के साथ में किसानो की समस्याओं सहित सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई।

 

मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए रास्ते पर चलने से अर्पित होगी, क्योंकि आज देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की सरकार के द्वारा किसानों को बिजली दिन में देकर कुछ कार्य अच्छे भी किए गए हैं मुख्यमंत्री जी ने एकमुस्त समाधान योजना लागू की जिसका फायदा प्रदेश के किसान को पहुंचेगा हम प्रदेश के मुखिया से कहना चाहते हैं कि गन्ने का आधा सीजन निकल चुका है, लेकिन अभी तक भाव घोषित नहीं हुआ सरकार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करें।

 

मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा

 

 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। सरकार नई-नई कानून लाकर किसानों के हक व अधिकार पर प्रहार करने का काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण को लेकर गौतमबुद्धनगर का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा था, जिसे सरकार ने उठाकर जेल में बंद कर दिया, हम 30 दिसंबर को गौतमबुद्धनगर में जीरो पॉइंट पर पंचायत आयोजित करेंगे।

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

 

देश का किसान एमएसपी गारंटी कानून सहित सभी मांगों को लेकर 10 माह से भी अधिक समय से खनोरी व शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 28 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार उनकी बात मानने को राजी नहीं है, इन्हीं सभी विषयों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 7 जनवरी को देशभर में जिला मुख्यालयों पर पंचायत कर राष्ट्रपति जी के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगी साथ ही हम देश भर में पंचायते करेंगें।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हरियाणा व देश का किसान सिसौली के एक आदेश का इंतजार कर रहा है, हम अंतिम सांस तक इस लड़ाई को ऐसे ही लड़ते रहेंगे जल्द ही संगठन एक बड़ा निर्णय लें । बिहार से पहुंचे शिवप्रकाश ने कहा कि बिहार प्रदेश आज मंडी बंद होने का दंश झेल रहा है, हम सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह डागर ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा तैयार की गई नई कृषि नीति का हम सभी विरोध करेंगे यह नीति किसान हितों से ज्यादा पूंजीपतियों को फायदा देने का काम करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!