फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत चार दिन पूर्व जिस युवक का शव पड़ा मिला था। उसकी चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला करबला निवासी अमित कुमार एक ग्लास फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह 17 सितम्बर को उसका शव इसी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पत्थर वाली गली में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का मामला निकला। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ दो आरोपियों अभिषेक पुत्र राम बहादुर व सतीश उर्फ मुंशी पुत्र मुन्नालाल निवासी मौहल्ला नेहरुनगर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक अमित अपने दोस्त आकाश के साथ 16 सितम्बर की रात कारखाने में काम करने के बाद देर रात घर जा रहे थे तभी रास्ते में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक व सतीश उर्फ मुंशी ने चोर समझकर इनके साथ मारपीट कर दी। आकाश तो किसी तरह भाग गया लेकिन अमित की इन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया। मारपीट के बाद इन लोगों ने अमित को सड़क पर फेंक दिया। गंभीर चोट की वजर से उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी।