मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने चोरी के माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी का हजारों का माल बरामद हुआ है।
थाना सरधना पुलिस द्वारा दुर्वेशपुर दादा दीवान के पीर के पास से आसिफ जैदी उर्फ बिल्लर पुत्र नवाब हैदर निवासी चोर गली ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जिला मेरठ और हसन अली उर्फ हसन मेंहदी उर्फ खैरा पुत्र शमीम हैदर निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र के ग्राम खिर्वा जलालपुर में हुई नकबजनी और ग्राम भामौरी मे कम्पोजिट विद्यालय के जिम में हुई चोरी का माल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों के दो साथी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।