Saturday, April 5, 2025

मुठभेड़ में मैनपुरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक को गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सोमवार की देर रात्रि कार चोरी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 28 नवंबर 2024 को बैनीवाल गार्डन फिरोजाबाद रोड़ टूण्डला के बाहर से एक इको कार चोरी हुई थी।

 

मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

 

पीड़ित की तहरीर पर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात्रि थाना टूंडला पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर थी तभी सूचना मिली कि इको कार चोरी करने वाले चोर बाघई से बनकट जाने वाले रास्ते पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गए। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया व एक अन्य अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

 

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपने नाम जयपाल पुत्र बालिस्टर निवासी सूजापुर थाना भोगांव जनपद मैनपुरी व भजनलाल पुत्र काशीराम निवासी नारखी कुन्दनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी बताए है। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त जयपाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों ने टूंडला थाना क्षेत्र में कार चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण के कब्जे से एक कार, चोरी की हुई कार का इंजन, एक मास्टर चाबी, अवैध असलहा, जिदा कारतूस एवं खोखा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय