मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारो गगन शर्मा और राहुल नेगी को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है वहीं हत्यारोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल एक चाकू भी बरामद किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बीती 21 फरवरी को गगन शर्मा और राहुल नेगी ने गांव अलमासपुर निवासी जितेंद्र उर्फ चुहिया की गला काटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।
इसके बाद नई मंडी थाना पुलिस ने दोनों आरोपी गगन शर्मा और राहुल नेगी को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपियों के कब्जे से अल्लाह कत्ल एक चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।