मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र सप्लाई करने की घटना का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों की तस्करी करने में शामिल रहे हैं। बदमाशों के कब्जे से भारी संख्या में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष शाहपुर अजय गौड़ के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पूर्व रात्रि को 2 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर बदमाशों को कसेरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे एवं निशान देही से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
एसपी देहात ने बताया कि रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 बदमाश अवैध शस्त्र लिए हुए कोई घटना करने की फिराक में कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े हैं। थाना शाहपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तथा कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 2 तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये गए तथा इसके अतिरिक्त अभियुक्तों की निशानदेही से कसेरवा नहर पुलिया के पास आम के बाग में झाडिय़ों से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम बिजेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, नफीस उर्फ निप्पू निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर बताया जा रहा है, जिन्हें कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।