नोएडा। नोएडा पुलिस ने फर्जी ट्रैवल कंपनी खोलकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा, दिल्ली और यूपी में ठगी कर चुके हैं।
सेक्टर-49 थाना पुलिस ने अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेंद्र और रोहित ओबरॉय को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 104 पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, 4 फर्जी मुहर, 31 फर्जी वीजा, 36 फर्जी वर्किंग कॉन्ट्रैक्ट और आई-20 कार बरामद की गई। इशाक युनूस गैंग का सरगना है। वह पिछले छह सालों से ठगी कर रहा है।
गिरोह जॉर्डन, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों में नौकरी के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी ठगी करने के बाद ऑफिस बंद करके फरार हो जाते थे।