नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 मार्केट में कल एनीटाइम जिम से जिम करके निकल रहे एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आज दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान और उसके भाई ने गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सुरजमान की हत्या की साजिश रची थी। कपिल के जेल जाने के बाद से उसका भाई गैंग को संचालित कर रहा है। इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में दबिश दे रही हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरज मान तथा मनु है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस तथा हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना में आधा दर्जन बदमाश शामिल थे। यह हत्या आपसी गैगवार के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक सूरजमान के चचेरे भाई ने धीरज मान, संजीत, शक्तिमान तथा उनके कुछ साथियों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धीरज मान नामित आरोपी है जबकि मनु नामित आरोपी शक्तिमान का भाई है।
डीसीपी ने बताया, शुक्रवार करीब ढाई बजे बजे सूरज मान (32) एनीटाइम जिम सेंटर पहुंचा था। वह यहां रोज जिम करने आता था। जिम करने के बाद गाड़ी में बैठकर केला खा रहा था। तभी एक बाइक से 3 बदमाश और दूसरी बाइक से दो बदमाश आए। उन्होंने सामने से 9 राउंड फायरिंग की। जिसमें से 5 गोली सूरज मान को लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूरज मान नोएडा के सेटर-100 के लोट्स पनाश सोसाइटी में रहता था। वह मूलरूप से दिल्ली के शाहबाद डेयरी का रहने वाला है। उसकी शादी हो चुकी है। 4 साल की एक बेटी भी है। उसका भाई दिल्ली का गैंगस्टर है। जो फिलहाल दिल्ली में हत्या के मामले व मकोका केस में बंद है। बताया जाता है कि प्रवेश मान और कपिल मान में काफी दिनों से खूनी गैंगवार चल रहा है। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के कई लोगों की अब तक हत्या की है।