सहारनपुर। सहारनपुर जिले में वायरल बुखार के साथ-साथ डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य बुखारों का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है। बड़गांव में तो बुखार जमकर कहर ढा रहा है। सिसौनी गांव में बुखार से फिर दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों में डेंगू तो तीन चिकनगुनिया के नए मामले सामने आए है। अब तक 377 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
बड़गांव क्षेत्र के गांव सिसौनी निवासी प्रकाशी (70) पत्नी चंद्रभान को पांच दिन पहले बुखार आया था। परिजन घर पर ही पीड़िताओं को उपचार दिला रहे थे। आज पीड़िता की अचानक हालात ख़राब होने से मौत हो गई। वहीं सुधा (24) पत्नी भूपेंद्र भी पिछले दिनों से बुखार की चपेट में थी। जिसकी मौत हो गई।
इनके परिजनों का दावा है कि मौत बुखार के चलते हुई है। उधर, गांव में पिछले एक माह में बुखार 12 से अधिक जिंदगी लील चुका है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि आज डेंगू के दो और चिकनगुनिया के तीन केस मिले हैं, जो शहर के अलावा देहात क्षेत्रों के रहने वाले हैं।