मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदपुर में रात के समय मंसूरपुर चीनी मिल ले जाया जा रहा गन्ना लदा ट्रॉला बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस हादसे में दो युवक करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया है। लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं .
शाहपुर क्षेत्र के धनायन-मुबारिकपुर मार्ग पर मंसूरपुर चीनी मिल ले जाया जा रहा गन्ना लदा ट्रॉला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से ट्रॉला मालिक राजू (35) और चालक अजय (25) की मौके पर मौत हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई। ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए शव रखकर धरना शुरू कर दिया।
सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
बता दें कि मुबारिकपुर गांव के तौल केंद्र से ट्रॉले में गन्ना लादकर चांदपुर गांव निवासी राजू और अजय अपने साथी सूरज के साथ चीनी मिल के लिए जा रहे थे। सोमवार देर रात धनायन के पास सूरज ट्रैक्टर से नीचे उतरकर लाइट दिखाने लगा। इसी दौरान गन्ना हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और ट्रैक्टर सवार दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
इस हादसे के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई। सूरज ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को इस दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस, ऊर्जा निगम और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों युवकों की हालत गंभीर हो गई थी।
क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया है, और स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह की लापरवाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
घटना के बाद चौधरी योगराज सिंह, पूर्व मंत्री, मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों के साथ दुख साझा कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए सरकार से मांग की कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी बुढ़ाना, क्षेत्राधिकारी पुलिस बुढ़ाना, थानाध्यक्ष शाहपुर, शुगर मिल अधिकारीगण और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।