बागपत। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी करीब 5 करोड़ की रकम लेकर फरार हो गए हैं। कंपनी की ऑडिट टीम की जांच में कैश गायब होने एफआईआर दर्ज कराई गई है।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस को करोड़ों का फटका लगाकर दो कर्मचारी फरार हो गये हैं। कर्मचारियों ने बैंकों से कैश लिया और एटीएम में डालने के लिए निकले, लेकिन कैश एटीएम में डालने के बजाए लेकर गायब हो गए। कंपनी को जब इसकी भनक लगी तो 24 एटीएम की जांच की गई। आडिट टीम ने वीडियोग्राफी के साथ 24 एटीएम खंगाले, लेकिन कैश नहीं मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 करोड़ से अधिक का कैश गायब है। सीएमएस कंपनी मेरठ के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
बड़ौत कोतवाल मनोज कुमार चहल का कहना है कि सीएमएस कंपनी मेरठ की तहरीर पर दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें बागपत के गांव जौहड़ी थाना बिनोली गौरव तोमर और शामली के हसनपुर निवासी राकी मलिक हैं। दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।