नोएडा । नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए विभिन्न प्रकार के लैपटॉप के माउस, स्टेबलाइजर, 4 प्लास्टिक कट्टे में भरी हुई बिजली के तार, एलमुनियम की चादरे, कैमरे के स्टैंड आदि बरामद किया है।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज सचिन पुत्र जगमाल सिंह निवासी हरौला गांव सेक्टर 5 तथा तबरेज पुत्र मोहिउद्दीन निवासी सेक्टर 6 नोएडा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से दो कट्ठे प्लास्टिक के भरे हुए जिसमें बिजली की तार रखी हुई थी, 14 एलमुनियम की प्लेट की चादर, 16 कैमरों के स्टैंड, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि बरामद सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री सहित कई स्थानो से उक्त सामान को चोरी किया था।