नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इन बदमाशों ने बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस मंगलवार की रात को चिटैहरा नहर के ईस्टर्न पेरीफेरल ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑल्टो कार में सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। वे रुकने की बजाए वहां से भागने लगे।
बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया तथा उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर उम्र 24 वर्ष, अशरफ उर्फ असलम पुत्र रईस निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर उम्र 28 वर्ष को लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा ,कारतूस, ट्रांसफार्मर से चोरी करने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त होने वाली कार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे लोग दादरी क्षेत्र वह आसपास के क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व ट्रांसफार्मर से कॉपर आदि चोरी करते हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों में आमिर पुत्र खुर्शीद के ऊपर विभिन्न थानों में चोरी के 35 मुकदमे तथा अशरफ के ऊपर विभिन्न थानों में ट्रांसफार्मर चोरी के 27 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश ट्रांसफार्मर से तेल और कीमती उपकरण चोरी करने के लिए कुख्यात हैं।