बुलंदशहर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 25 जनवरी 2023 को होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायज़ा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे।
जिला सूचना अधिकारी चांद मियां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीएम की जनसभा के लिए बनाये जा रहे पंडाल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा बीच-बीच में अपनी सुझाव दिए निरीक्षण के बाद सीएम ने जिले के अफसर पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक कर रैली को अधिक सफल बनाने तथा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की।
आगामी 25 जनवरी 2023 को होने वाली इस रैली में प्रधानमंत्री अरबों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की ।