गौतमबुद्धनगर। दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में रविवार को मरम्मत के दौरान एक मकान की छत गिर गई। मलवे में दबकर दो बहनों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
दादरी के समाधिपुर गांव में रहने वाले लालसिंह मकान की छत काफी जर्जर होने पर मरम्मत का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान उनकी छत भरभराकर गिर गई और पास में ही खेल रही उनकी पोतियां रीवा (03), रिया (05) और चार अन्य लोग दब गए।
आसपास के लोग ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में विनोद, राजवीर, संजीव और पंकज घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।