गाजियाबाद। जिला आबकारी टीम एवं जीआरपी पुलिस की ओर से बुधवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तस्करी की देसी शराब ले जाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विजय नगर समेत कई स्थानों पर भी आबकारी विभाग की टीमों ने छापामार करवाई की और एक महिला शराब तस्कर को दबोच लिया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग व जीआरपी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें मोहम्मद नवाज निवासी ग्राम मदनपुर थाना कलान जनपद शाहजहांपुर व अजय निवासी मोहल्ला इन्द्रगढ़ी थाना कोतवाली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 150 पौवे मसालेदार देसी शराब संतरा रंगीला बरामद हुई। बरामद शराब हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जीआरपी गाजियाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम एवं थाना विजय नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शिवपुरी, कोटगांव, चांद मारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान चेकिंग की। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी, मिलट्री मैदान के पास से एक अभियुक्ता बीना निवासी-गली नंबर 2, मकान नंबर 313 मवई विजयनगर को 50 पौवे फ्रेश मोटा ब्रांड अवैध देसी शराब सभी हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।