नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इस बदमाश ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लेकर उसके खाते से रकम निकाल लिया था। आरोपी पूर्व में कई बार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पैर में भी गोली लगी है। पुलिस ने इसके पास से अवैध हथियार और चोरी की दो बैटरी बरामद की है।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-49 पुलिस आज तड़के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भागने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नदीम निवासी सलारपुर के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया है कि उसने एक व्यक्ति से धोखे से उसका मोबाइल फोन ले लिया था, तथा मोबाइल फोन की सहायता से उसके खाते से रकम निकाल ली थी।
इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिरसा गोल चक्कर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा। उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सुमित उर्फ दीपक निवासी जनपद अलीगढ़ के पैर में लगी है। इसके पास से चोरी की दो बैटरी, एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।