नोएडा। दिल्ली एनसीआर में ट्रैक्टर व ट्राली चोरी करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को आज थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर व ट्राली बरामद सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस बदमाशों के गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती 7-8 की रात्रि में 2 अज्ञात चोर द्वारा ग्राम हबीबपुर से एक आयशर ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ चोरी कर लिया गया था। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा थाना इकोटेक-3 पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक करने के बाद दोनों चोर को मय चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के जनपद हरदोई में ट्रेस किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की पहचान मनसुख उर्फ मुसकी पुत्र शिवराज निवासी ग्राम कमरोली, थाना सूरसा, जनपद हरदोई उम्र करीब 20 वर्ष तथा शिवम पुत्र कल्लू निवासी ग्राम कमरोली, थाना सूरसा, जनपद हरदोई उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
उन्होंने बताया कि आज थाना इकोटेक पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स व सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त मनसुख उर्फ मुसकी तथा शिवम को ग्राम कमरोली जनपद हरदोई से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का उक्त ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।