Thursday, April 3, 2025

मेरठ में सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और पीएसी में सिपाही पिता को पड़ोसी ने गाली-गलौज करते हुए वर्दी उतरवाने, परिवार को गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी। पुलिसकर्मी की मां ने लोहियानगर थाने में दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

 

मुजफ्फरनगर के होटल में चल रहा था देह व्यापार, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप

लोहियानगर एल-204 निवासी संतोष राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति जसवीर सिंह छठी वाहिनी पीएसी में आरक्षी में हैं। उनका बेटा रविंद्र राणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात है। बताया कि पड़ोसी पुष्पेंद्र आए दिन झगड़ा करता है। उन्हें और पुत्रियों से गाली-गलौज करता है। पति और बेटे की वर्दी उतरवाने और गाड़ी के नीचे कुचलवाने की धमकी देता है।

 

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा

13 और 18 जनवरी को पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी सीमा, बोनी व शोभा के साथ मिलकर गाली-गलौज की। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय