मेरठ। घरेलू कलह के चलते एक ही थाना क्षेत्र में दो विवाहिताओं ने आत्महत्या कर ली।
सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा नौआबाद में शादी की सालगिरह की दावत को लेकर कहासुनी के बाद विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं गांव सलावा में गृहक्लेश के बाद महिला की जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम खिर्वा नौआबाद में बुधवार को आयशा (35) पत्नी अय्यूब की शादी की सालगिरह की दावत को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा दस वर्ष का है।
कहासुनी के बाद विवाहिता ने कमरे में खुद को बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। गेट तोड़कर विवाहिता को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीण भी जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं सुबह सलावा गांव में रहने वाले प्रदीप कुमार की पत्नी सुनीता ने गृहक्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।