झांसी। उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती से प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसते ही अतीक अहमद को डर सताने लगा है। बुधवार की सुबह करीब पौने 8 बजे अतीक अहमद के काफिले ने उप्र के झांसी की सीमा में प्रवेश किया। पुलिस लाइन पहुंचकर करीब 1 घंटे 20 मिनट तक पुलिस लाइन रुकने के बाद काफिला फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।
चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी है। इसको लेकर यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लेकर जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से अतीक अहमद के काफिले में भारी पुलिस बल लगाया गया है। बुधवार को अतीक अहमद का काफिला सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर उप्र के झांसी जिले की सीमा में पहुंचा।
वहां से अतीक अहमद को झांसी के पुलिस लाइन में ले जाया गया। वहां अतीक अहमद का काफिला करीब 7 बजकर 55 मिनट पर पहुंचा। पुलिस लाइन में करीब 1 घंटे 20 मिनट तक रुकने के बाद भारी सुरक्षा के बीच अतीक का काफिला फिर चल पड़ा। यह दूसरी बार है जब उसे पेशी पर प्रयागराज ले जाया जा रहा है। इससे पूर्व भी जब उसे पेशी पर ले जाया गया था तब परिजनों ने उसकी जान को खतरा बताया था। हालांकि इस बार झांसी में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।