मुंबई। छत्रपति संभाजीनगर में स्थित माणिकनगर इलाके में काले पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने चार वाहनों को टक्कर मारने के बाद खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को सुबह छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव रोड पर माणिकनगर में काले पेट्रोल पंप के पास सिल्लोड की ओर से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे कार सड़क पर मौजूद वाहनों को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप परिसर में घुस गई और बाद में बिजली के एक खंभे से टकरा गई। इस घटना में तीन चार पहिया और एक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही 9 साल की बच्ची मारिया सईद शेख जनोद्दीन मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
इस घटना के बाद का ड्राइवर अविनाश मोरे से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़कर सिल्लोड पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।