नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में गुरुवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, गुरुवार शाम 5 बजे दक्षिणपुरी में नानकी पब्लिक स्कूल के पास एक इमारत गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
गर्ग ने कहा, “एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटल ढह गया। चार से पांच लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं।”
इस बीच, पुलिस ने बताया कि शाम 4.24 बजे एक पीसीआर कॉल अंबेडकर नगर थाने को भी इसी घटना के बारे में मिली। फिलहाल डीएफएस स्टाफ और पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।