Thursday, May 15, 2025

ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड स्टार्टअप मेगा कन्वेंशन में नहीं पहुंचे केंद्रीय मंत्री, लोग भड़के और बोले- धोखा मिला

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में तीन दिवसीय ‘वर्ल्ड स्टार्टअप्स कन्वेंशन  का आयोजन किया जा रहा है। वही प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर और स्टार्टअप्स के बीच झड़प हो गई। कार्यक्रम में आए स्टार्टअप का कहना था कि उनके साथ ऑर्गेनाइजर ने धोखा किया है। इवेंट के पास के नाम पर उनसे 5000 रुपए लिए गए। लेकिन यहां ना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए और ना ही कोई निवेशक आया। नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 24 से 26 मार्च तक ये आयोजन हो रहा है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन करीब 1500 लोगों की भीड़ को रोक पाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।

आपको बता दें कि एक्सपो मार्ट में हो रहे इस वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन की बाकायदा डिजिटल मार्केटिंग की गई। जिसके अनुसार, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी को आना है। वहीं, देश के अग्रणी उद्यमियों, इनेबलर्स, फाउंडर्स, क्रिएटर्स, वीसी, एजेंसियों, मार्केटर्स, रिटेलर्स, इन्फ्लुएंसर्स, डिज़ाइनर्स, इनवेस्टर्स, स्टूडेंट्स, एक्सप्लोरर्स, फ्रेंचाइजी, मेंटर्स, इनक्यूबेटर, एक्सेलेरेट्स, सर्विस प्रोवाइडर्स के आने की बात कही गई थी। बताया गया था कि नितिन गडकरी चीफ गेस्ट हैं। इस इवेंट के पोस्टर पूरे ग्रेटर नोएडा में लगाए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय