Friday, January 24, 2025

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का  निरीक्षण किया। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री का दायित्व संभालने वाले एसपी सिंह बघेल मुजफ्फरनगर पहुंचे, उन्होंने स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ पहुंचकर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने अस्पताल में इमरजेंसी, आइसोलेशन वार्ड और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, यहां पर सफाई की व्यवस्था ठीक मिली है, मैं आइसोलेशन वार्ड में गया, तो वहां पर तीन मरीजों से बात की है, तो वह यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्री संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल यहां पर है, यदि मेरे विभाग से संबंधित कोई बात होगी, तो उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितनी एम्स की शाखाएं 65 साल में खुली है, उससे ज्यादा एम्स 9 साल में बने है। जितनी पीजीआई 65 साल में विगत सरकारों ने बनाई है, उससे ज्यादा 9 साल में और जितने देश भर में मेडिकल कॉलेज 65 साल में बनाए गए, उससे ज्यादा मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी की पेडेमिक मैनेजमेंट की सराहना डब्ल्यूएचओ ने भी की थी।

मुजफ्फरनगर के इमरजेंसी वार्ड को मरीजों के लिए बेहतर करने के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल गोलमोल कर गए। उन्होंने कहा कि जो यहां पर वह कर सकते है, उसको यह यहाँ  करेंगे और जो मेरठ मेडिकल में भेजने वाले मामले होंगे, उनको वहां भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि  मेरठ मेडिकल से भी दिल्ली के लिए मरीजों को रेफर किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम कोशिश करेंगे कि जिला अस्पताल इतना सुपर स्पेशलिटी हो जाए कि कम मरीजों को रेफर करना पड़े । उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड की दिशा में हम लोग अग्रसर हैं। कश्मीर से 370  और 35ए को हमारे द्वारा ही हटाया गया है और इसको भी हम लागू करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!